Surprise Me!

Bengluru Auto Driver को महिला ने मारी चप्पल, फिर मांगी माफी | Viral Video | Auto Driver Viral Video

2025-06-03 44 Dailymotion

ये जो दो वीडियो आप अभी स्क्रीन पर देख रहे हैं... ये बेंगलुरु से सामने आए हैं... जहां पहले एक महिला ऑटो ड्राइवर पर देनादन चप्पल बरसाती है... थप्पड़ मारती है... और बाद में पैर छूकर माफी मांगती है... सोशल मीडिया पर ये दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं... दरअसल बेंगलुरु में एक ट्रैफिक विवाद उस वक्त हिंसक हो गया, जब बाइक पर सवार एक महिला ने छोटे से विवाद के दौरान ऑटो-रिक्शा चालक को अपनी चप्पल से मार दिया. ये घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

#BengaluruAutoDriver #ViralVideo #RoadRage #Karnataka

~PR.89~HT.408~ED.104~